ये मन्दिर बाबा श्याम का है , तुम दर्शन करने आ जाना

ये मन्दिर बाबा श्याम का है , तुम दर्शन करने आ जाना




धुन - है प्रीत जहाँ की रीत सदा

ये मन्दिर बाबा श्याम का है , तुम दर्शन करने आ जाना
प्रेम भक्ति और श्रद्धा से , बाबा की ज्योत जगा जाना
जसि श्याम - जय श्याम , जय श्याम - जय श्याम || टेर ||


बाबा के दर्शन करने को , लाखों नर नारी आते हैं
बाबा के दर्शन पाकर के , वो मन ही मन हर्षाते हैं
किस्मत वालों को मिलता है , ये मौका तुम ना गँवा जाना || १ ||


रींगस से पैदल चल करके , सब लोग निशान उठाते हैं
खाटू मन्दिर में जाकर के , बाबा को निशान चढ़ाते हैं
भक्तों के संकट मिट जाते , जो श्याम का हो गया दीवाना || २ ||


खाली झोली लेकर के जो , बाबा के दर पे जाते हैं
मन इच्छा पूरी होती है , वारे न्यारे हो जाते हैं
कहे " श्यामसुन्दर " सुनलो भक्तों , तुम दर पर शीश झुका जाना || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: