मेरी नाव पड़ी मझधार सम्हालो लीले के असवार

मेरी नाव पड़ी मझधार सम्हालो लीले के असवार



धुन - मोहे आई ना जग से लाज

मेरी नाव पड़ी मझधार सम्हालो लीले के असवार
भरोसा तेरा है - भरोसा तेरा है || टेर ||

काली घटाओं ने कश्ती को घेरा
सूझे नहीं कुछ भी छाया अँधेरा
मेरी थाम ज़रा पतवार || १ ||

तेरे हाथों में मेरी लाज का गहना
मैंने कवच तेरे नाम का पहना
मुझे तेरी ही है दरकार || २ ||

हारे के साथी आजा दे दो सहारा
" हर्ष " दीवाना तेरा जीवन से हारा
मैंने खाई है अपनों से मार || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: