नहीं माँगने हैं आये , तुमसे कोई खज़ाना

नहीं माँगने हैं आये , तुमसे कोई खज़ाना



धुन- आये ही मेरी ज़िन्दगी में


नहीं माँगने हैं आये , तुमसे कोई खज़ाना
इतनी कृपा हो तेरी , पड़े हाथ ना फैलाना || टेर ||


तेरी दया से सारा संसार चल रहा है
इस दीन का छोटा सा , परिवार चल रहा है
जैसे निभाई अब तक , आगे भी निभाना || १ ||


जब से किया है खुद को , बाबा तेरे हवाले
आने से पहले ही तूँ , मेरे संकटों को टाले
जो करना कर गुजारा , पड़ता नहीं बताना || २ ||


अरमान है ये बाकी , कर दे तूँ इसको पूरा
वरना " सोनू " ये जीवन , रह जायेगा अधूरा
जग छोड़ने से पहले , दर्शन तेरा है करना || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: