धुन- इक बार चली आवोभक्तों ने बुलाया है , मेरे

धुन- इक बार चली आवोभक्तों ने बुलाया है , मेरे





धुन- इक बार चली आवो

भक्तों ने बुलाया है , मेरे श्याम चले आवो
दरबार सजाया है , सरकार चले आवो || टेर ||


कीर्तन की रात है ये , कुछ बातें करनी है
कुछ बातें करनी है
तुझे दिल से बुलाया है , लीले चढ़ आ ज्यावो || १ ||


तेरी ज्योत जगाई है , तुझे आना ही होगा
तुझे आना ही होगा
दिल का कमरा खाली , तुम रहने आ ज्यावो || २ ||


तेरी राह निहारेंगे , तेरा नाम पुकारेंगे
तेरा नाम पुकारेंगे
नैनों की पुतली में , तुम बसने आ ज्यावो || ३ ||


जब जब नैन याद करूँ , आने का वादा था
आने का वादा था
" सुरेश " करे विनती , वादा तो निभा ज्यावो || ४ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: