कान्हाँ ओ मेरे कान्हाँ -2 ओ मेरे कान्हाँ मैं तेरा दीवाना बना

कान्हाँ ओ मेरे कान्हाँ -2 ओ मेरे कान्हाँ मैं तेरा दीवाना बना






धुन-गंगा मैया में जब तक




कान्हाँ ओ मेरे कान्हाँ -2
ओ मेरे कान्हाँ मैं तेरा दीवाना बना
तेरे चरणों में मेरा ठिकाना बना || टेर ||




जब से तेरी शरण में मैं आया
सारी दुनियाँ को मैंने भुलाया
तजके सारा जहाँ , अब मैं जाऊँ कहाँ
कौन मेरा है अब तो तुम्हारे बिना || १ ||




एक पल भी ना तुझको भुलाऊँ
अपनी पलकों पे तुझको बिठाऊँ
तुमको मेरी कसम , करना इतना रहम
भूल से भी ना मुझको भुलाना बाबा || २ ||







श्याम चरणों में मुझको बिठालो
वरना दुनियाँ से मुझको उठालो
" हर्ष " कहता तुझे , अपना ले मुझे
जी सकूँगा ना इक पल तुम्हारे बिना || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: