मेरा अवगुण भरा शारीर , प्रभु जी कब तारोगे

मेरा अवगुण भरा शारीर , प्रभु जी कब तारोगे






धुन- कर दो बेड़ा पार



मेरा अवगुण भरा शारीर , प्रभु जी कब तारोगे || टेर ||



जीवन दे के क्यों बिसराया , तेरे बिन कोई ठौर न पाया
अपना लो घनश्याम , प्रभु जी कब तारोगे || १ ||



गिरिवरधारी संकट हारी , सुध ले ल्यो अब हे बनवारी
मेरी पीड़ा न पहचान , प्रभु जी कब तारोगे || २ ||



घट घट वासी हे सुखरासी , मेरी बारी कद सी आसी
मेरी नाव पड़ी मझधार , प्रभु जी कब तारोगे || ३ ||



मैं तो प्रभु दास पुराना , इस रिश्ते को श्याम निभाना
थारो टाबर हूँ नादान , पभु जी कब तारोगे || ४ ||



आस " सुरेश " को एक प्रभु तेरी , " श्याम मण्डल " शरणागत तेरी
काटो यम की त्रास , प्रभु जी कब तारोगे || ५ ||

जय श्री राधे कृष्ण

श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: