
धुन- परदेसी परदेसी जाना नहीं
श्याम मेरे श्याम मेरे कोई नहीं , " तेरे बिना -2 "
ओ साँवरे कन्हैया भूल न जाना , छोड़ हमें कहीं , दूर न जाना || टेर ||
जब भी हारा मोहन तेरा नाम लिया
तेरे दम पे हारी बाजी जीत गया || १ ||
हारे के ही साथी हमने जान लिया
जिअं में एक दुःख का साथी पा ही लिया || २ ||
जीवन भर ए मोहन तेरा साथ रहे
जनम जनम इस लब पे तेरा नाम रहे || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: