धुन - ना झटको जुल्फ से पानीकन्हैया बाँसुरी वाले ,

धुन - ना झटको जुल्फ से पानीकन्हैया बाँसुरी वाले ,



धुन - ना झटको जुल्फ से पानी



कन्हैया बाँसुरी वाले , तुम्हारी याद आती है
तुम्हारी याद में आँखें , हमारी रो रो बहती है || टेर ||



फ़साने हैं बहुत दिल में , मिलोगे तो मैं कह दूँगा
ज़ख़्म गहरे जुदाई , तुझे मोहन दिखा दूँगा
नहीं तेरे बिना दुनियाँ , ये मुझको रास आती है || १ ||



मैं नादां और अनाड़ी था , तुम्हीं ने प्रीत सिखलाई
वफ़ा करने की साँवरिया , तुम्हीं ने राह दिखलाई
मेरी सुनी सुनी अँखिया , तुझे रो रो बुलाती है || २ ||



सदा वादा ये मेरा था , बुलावोगे तो आऊँगा
फिर आके क्या करोगे तुम , जब बाजी हार जाऊँगा
कहे " सुरेश " ए दिलवर , लगी दिल की रुलाती है || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण

श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: