आजाओ प्रभू आ जाओ अपना दरश दिखा जाओ |

आजाओ प्रभू आ जाओ अपना दरश दिखा जाओ |



आजाओ प्रभू आ जाओ
अपना दरश दिखा जाओ |




भटक भटक कर हार गया,
प्रभु जी मुझ पे करो दया,
मेरा साथ निभा जाओ ll1ll



समझ न आये कोई डगर,

जाऊँ इधर या जाऊँ उधर,

मझको राह दिखा जाओ ll 2 ll




अब तो धीरज छूट गया,
मैं  तो पूरा टूट गया,
आकर धीर बंधा जाओ ll3ll







लोग कहे तुम आते हो,
चमत्कार कर जाते हो,
फिर इतिहास रचा जाओ ll4ll




बिन्नू बाट उड़ीक रहा,
श्याम सुनो अब मेरा कहा,
सिर पर हाथ फिर जाओ ll5ll




जय श्री राधे कृष्ण

श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: