सरकार मेरी बात पे कुछ ध्यान दीजिये

सरकार मेरी बात पे कुछ ध्यान दीजिये






धुन- भगतों की नाव श्याम प्रभु पार कीजिये




सरकार मेरी बात पे कुछ ध्यान दीजिये
कहता हूँ बार बार मेरा काम कीजिये || टेर ||




सोचा बहुत ही आपको , परेशान ना करूँ
हालत तो देखिये मेरी , करूँ तो क्या करूँ
मजबूर हूँ बहुत प्रभु , ये जान लीजिये || १ ||




ऐसा ना ही की मुझको प्रभु छोटा जानकार
सो जाएँ गहरी नींद में , दिल से निकालकर
हाथों में मेरी नाव को अब थाम लीजिये || २ ||




औरों के मेरे सामने सब काम हो गये
मेरे लिए ही आप क्यों , नाकाम हो गये
" बनवारी " मेरी हाल पे , कुछ ध्यान दीजिये || ३ ||




जय श्री राधे कृष्ण

श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: