ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो, ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो , एक बार  तो ३ मेरे घर पर भी ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो ,

ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो, ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो , एक बार तो ३ मेरे घर पर भी ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो ,






तर्ज  इस बार के फाल्गुन मेले में



ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो, ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो ,
एक बार  तो ३ मेरे घर पर भी ये कीर्तन श्याम तुम्हारा हो ,




कोना कोना मेरे घर का तेरे भक्तो से बाबा भर जाये ,
घर गूंजे उठे मेरा ताली से जब कीर्तन श्याम तुम्हारा हो ||1||



तेरे भजनो से जब बाबा तेरे प्रेमी तुझे रिझायेगे ,
उसको हम गले लगा लगे ,जो प्रेमी श्याम तुम्हारा हो ||2||



जो देना हो तो श्याम मुझे, तो देना मेरी मर्जी से ,
हर शहर में खाटू के जैसा एक मंदिर श्याम तुम्हारा हो ||3||



मर्जी तो चलेगी श्याम तेरी ,ये श्याम मंडल की अर्जी है ,
''विष्णु'' बस इतनी तमन्ना है हर जुबां पे नाम तुम्हारा हो ||4||

जय श्री राधे कृष्ण

श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: