
तेरी सेवा ना भूलू ऐसा मुझे ज्ञान देना
तेरा चाकर कहाऊ ऐसी पहचान देना
कर्म जो भी करु मै तेरी मर्जी हो शामिल
ना भटकू मै जगत में रहू ना तुझसे खाफ़िल
मेरी हस्ती है तुझसे ....श्याम
मेरी हस्ती है तुझसे ऐसा सम्मान देना ||1||
धर्म जो छूटता हो मुझे करना इशारे
राह मुश्किल बड़ी है चलु मै मेरे सहारे
तुम्ही कण कण में रहके ....श्याम
तुम्ही कण कण में रह के राह आसान देना ||2||
जहा भी जाऊ बाबा तेरा परिवार पाउ
तुम्हारे गीत गाकर सभी का प्यार पाउ
दास चोखानी को भी ज्ञान और ध्यान देना
तेरा चाकर कहाऊ ऐसी पहचान देना ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: