आपके श्री चरणों  मे उमर कट जाये सारी जिधर भी देखु

आपके श्री चरणों  मे उमर कट जाये सारी जिधर भी देखु








आपके श्री चरणों  मे उमर कट जाये सारी 
जिधर भी देखु दिखे युगल  छबि श्याम तुम्हारी |






श्याम तुम स्वामी मेरे  स्वामिनी राधेरानी 
युगल चरणों को निहारते कटे मेरी ज़िन्दगानी

मैं तो बस चाकर तेरी  चाकरी लागे प्यारी 
आपके श्री चरणों  मे उमर कट जाये सारी ||11||





बताओ कबहूं मिलोगे हमसे हे गोवर्धनधारी
हम तेरे दरस के दीवाने दर्शन देदो गिरधारी 

बिता देंगे हम जीवन लेके एक आस तुम्हारी
आपके श्री चरणों  मे उमर कट जाये सारी ||2||






दूर अब तुमसे रहना नही मंजूर हम को 
पास तुम्हे आना पड़ेगा सुनो ऐ प्यारे तुमको 

भगतो के दिलदार दिलो पर लगे बस छाप तुम्हारी 
आपके श्री चरणों  मे उमर कट जाये सारी ||3||



जय श्री राधे कृष्ण
 श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: