
आपके श्री चरणों मे उमर कट जाये सारी
जिधर भी देखु दिखे युगल छबि श्याम तुम्हारी |
श्याम तुम स्वामी मेरे स्वामिनी राधेरानी
युगल चरणों को निहारते कटे मेरी ज़िन्दगानी
मैं तो बस चाकर तेरी चाकरी लागे प्यारी
आपके श्री चरणों मे उमर कट जाये सारी ||11||
बताओ कबहूं मिलोगे हमसे हे गोवर्धनधारी
हम तेरे दरस के दीवाने दर्शन देदो गिरधारी
बिता देंगे हम जीवन लेके एक आस तुम्हारी
आपके श्री चरणों मे उमर कट जाये सारी ||2||
दूर अब तुमसे रहना नही मंजूर हम को
पास तुम्हे आना पड़ेगा सुनो ऐ प्यारे तुमको
भगतो के दिलदार दिलो पर लगे बस छाप तुम्हारी
आपके श्री चरणों मे उमर कट जाये सारी ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: