माता  भजन

माता भजन



धुन - मुझे इश्क है तुम्हें से



हे मात हे भवानी ,कर देना महेबानी 
तेरे नाम लेते लेते , मिट जाये जिंदगानी || टेर ||



दीदार कैसे पाऊँ , तेरा प्यार कैसे पाऊँ
तूं ही बतादे मैया , ये बहार कैसे पाऊँ
तेरी शरण में आके , मैं  बन गया सवाली  || १ ||



संसार के भँवर में , आकर मैं फँस गया हूँ
उद्धार मेरा कर  दो  , तेरा नाम जप रहा हूँ
दे दो मुझे किनारा , मेरी नाव है पुरानी || २ ||



तेरी दया से मैया , मेरा काम हो रहा है
तेरी कृपा से मैया , मेरा नाम हो रहा है
मेरे बागबाँ की मैया , तू बन गई है माली || ३ ||



ममता की तू है सागर , करुना की तू है गागर
मेरी ज़िन्दगी ये मैया , तेरे नाम से उजागर
गोदी में लेके मुझे , जरा प्यार कर लो मैया || ४ ||

जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: