धुन - फूलों का तारों काहारे का साथी है ,

धुन - फूलों का तारों काहारे का साथी है ,






धुन - फूलों का तारों का



हारे का साथी है , सबका कहना है
देव दयालु ये मेरा कान्हाँ है
सारी उमर इसके गीत गाना है || टेर ||



दिनों का है साथी ये दुनियाँ का नाथ
हारे हुए प्राणी का देता है ये साथ
बाबा की सेवा में , हमको रहना है || १ ||



लीले घोड़े वाले का है दुनियाँ में नाम
जिसका ना हो कोई है उसका बाबा श्याम
चरणों की छैयाँ में हमको रहना है || २ ||



भावों का है भूखा ये मेरा लखदातार
भावों से तूँ इसको रिझाले एक बार
" हर्ष " कन्हैया का बनके रहना है || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: