तेरी बिगड़ी बनेगी वृन्दावन जाने से,वृन्दावन जाने से बरसाना से

तेरी बिगड़ी बनेगी वृन्दावन जाने से,वृन्दावन जाने से बरसाना से



तेरी बिगड़ी बनेगी वृन्दावन जाने से,
वृन्दावन जाने से बरसाना से ।
तकदीर बदल जाती है वृन्दावन जाने से,
तकदीर बदल जाती है बरसाना जाने से ॥



ऊँची अटारी श्री राधा जी का मंदिर है,
जाके जाना बताना प्यारे ओ भी तेरे अंदर है ।
मन हल्का होता है उनको बतलाने से,
तेरी बिगड़ी बनेगी वृन्दावन जाने से ॥



मानो या ना मनो यह तो अपना विचार है,
दास का तो काम राधा नाम प्रचार है ।
‘हरी दासी’ ने पाया गुरुदेव बताने से,
फिर क्या फ़ायदा होगा पीछे पछताने से,
तेरी बिगड़ी बनेगी वृन्दावन जाने से ॥

जय श्री राधे कृष्ण

    श्री कृष्णाय समर्पणम्



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: