
राधा लै गयी 2
राधा लै गयी रे
हमारो मन राधा लै गयी रे
ले गयी 3रे हमारो मन राधा लै गयी रे|
मैं ठाडो कदंब की छैया
वही पे चर रही मेरी गैया
नैनं तीर चलाये के ग्वालिन
घायल कर गयी रे
हमारो मन राधा लै गयी रे ll1ll
मधुनबन में मैं गैया चराउँ
बरसाने की चतुर गुजरिया
मेरे पीछे पड़ गयी रे
हमारो मन राधा लै गयी रेll2ll
मैं भोरो ये चतुर गुजरिया
एकदिन लै गयी ,
मेरी पकड़ अगरिया
बातन मैं मेरी बंशी ले के ll3ll
मैया मैं बरसाने जाऊँ
वही पे अपनी बंशी लाऊं
बंशी के बिन गैया मेरी
बिदक के रह गयी रे ll4ll
राधा बिन मैं चैन न पाऊं
बंशी में मैं राधे गाउँ
बनवारी कर जोर कहे
मेरे हिये में बस गयी रे ll5 ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: