पहली कृपा भई मेरे प्रभु की नर तन दीनानाथ दियो

पहली कृपा भई मेरे प्रभु की नर तन दीनानाथ दियो






पहली कृपा भई मेरे प्रभु की नर तन दीनानाथ दियो ।
पुन्य भूमि भारत में मोकहूँ, कलिजुग माहीं जन्म दियों ।। 


दूजी कृपा करी करुनामय, धर्म सनातन पंथ दियो ।
वेद पुराण भागवत गीता, रामचरित सो ग्रन्थ दियों ।। १ ।।


तीजी कृपा करी मेरे स्वामी, जग सौ सदा वियोग दियों ।
जाग्रत करी रूचि सत्सँग की, सन्त मिलन को जोग दियों ।। २ ।।


चौथी कृपा करी मेरे दाता, सुमिरन को हरी नाम दियो ।
जनम मरन मिट जावे ऐसो, सब साधन को धाम दियो।। ३ ।।


पंचम कृपा करी परमेश्वर, धर नर तन अवतार लियो ।
कर लीला उपदेश बताकर, बहुत बड़ा उपकार कियों ।। ४ ।।


सके न बरनन शेष सारदा, कृपा तुम्हारी हे घनश्याम ।
ऐसे परम कृपालु प्रभु को, कोटि कौटी हम करे प्रणाम ।। ५ ।।



जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: