तेरे अहसान का बदला,चुकाया जा नहीं सकता,प्यार ऐसा किया तुमने,भुलाया

तेरे अहसान का बदला,चुकाया जा नहीं सकता,प्यार ऐसा किया तुमने,भुलाया



तेरे अहसान का बदला,
चुकाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तुमने,
भुलाया जा नहीं सकता !!




अगर मुझको ना तुम मिलते,
मेरा मुश्किल गुज़ारा था,
जो पहुंचा है बुलन्दी पर,
वो इक टूटा सितारा था,
तेरी रहमत को शब्दों में,
सुनाया जा नहीं सकता ||1||






बड़ी ऊँची तेरी रहमत,
बड़ी छोटी जुबा मेरी,
तुझे दाता समझ पाऊँ,
ये हस्ती है कहां मेरी,
तेरी महिमा को शब्दों में,
सुनाया जा नहीं सकता ||2||






मेरी हर श्वास पर दाता,
वक्त अधिकार तेरा है,
मिला जो भी मिला तुझसे,
क्या मेरा था क्या मेरा है,
तुझे दुनिया की दौलत से,
रिझाया जा नहीं सकता ||3||






है दासन दास पर साया,
सदा तेरी ही रहमत का,
मुझे तो शौक दुनिया में,
सदा तेरी इबादत का,
बिना तेरे इस जीवन को,
सजाया जा नहीं सकता ||4||

                          

जय श्री राधे कृष्ण



      श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: