
जरा राधे राधे मुख से तू गा
वो बंशी वाला मिल जायेगा l
राधे राधे राधे राधे टेर लगा
वो बंशी वाला मिल जायेगा l
बंशी के बजैया का है प्यारा प्यारा वृन्दावन
रहते यहाँ पे योगी वोगी साधू संग़
जीवन ही लूटा है पिया ll1ll
बंशी वाला नंदलाला ठाकुर बिहारी जी
चरणों का सेवक बना लो गिरधारी जी
उनसे लगन लगा ll2ll
नहीं है बिहारी यहाँ ऐसा न विचारो तुम
कहीं न कही मिलेंगे प्रेम से पुकारो तुम
जीवन सफल बना ll3ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: