
मेरी जिंदगी में तेरा एक सहारा बहुत काम आयाख़ुशी और
published on 07 अक्टूबर
leave a reply
मेरी जिंदगी में तेरा एक सहारा बहुत काम आया
ख़ुशी और गमी में मेरे लब पे मोहन तेरा नाम आया
न मिलती हमे रोशनी जिंदगी भर
न गीता का मिलता अगर कोई रहमर
तेरी रहमरी में तड़प इस दिल को आराम आया ll 1ll
कभी जब भी जीवन को निराश ने मारा
मेरे दिल ने गीता तुझे माँ पुकारा
वही पर तुम्हारी रहमती के
पैगाम आया ll2ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: