मिलना है मिलना,क्या मिलना हमारा ,पल दो पल का,क्या मिलना

मिलना है मिलना,क्या मिलना हमारा ,पल दो पल का,क्या मिलना






मिलना है मिलना,क्या मिलना हमारा ,
पल दो पल का,क्या मिलना हमारा l

याचक है दर के,तुम्हारे ओ श्याम 
रहता लबों पे,तुम्हारा ही नाम
दर्शन सुदर्शन चाहें, हर पल तुम्हारा ll1ll



बैठे है पलके,बिछाएं ओ श्याम 
राहों में तेरे,बिछ जायेंगे श्याम 
वंदन अभीनन्दन स्वीकारो हमारा ll2ll


बेहाली का आलम,कसक दील की श्याम 
बनादे दीवाना,तेरा हमें श्याम ..
मिलता रहे 'टीकम' सत्संग तुम्हारा ll3ll




जय श्री राधे कृष्ण



      श्री कृष्णाय समर्पणम्



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: