तेरी मुरली की मैं हूँ गुलाम, मेरे अलबेले श्याम ।

रचनाकार
By -
0







तेरी मुरली की मैं हूँ गुलाम,

 मेरे अलबेले श्याम ।
अलबेले श्याम मेरे मतवाले श्याम ॥




घर बार छोड़ा सब तेरी लगन में,
बाँवरी भई डोलूं ब्रिज की गलिन में ।
मेरे स्वांसो की माला तेरे नाम,

 मेरे अलबेले श्याम ॥1||



सांवरे सलोने यही विनती हमारी,
करदो कृपा मैं हूँ दासी तुम्हारी ।
तेरी सेवा करूँ आठों याम, 

मेरे अलबेले श्याम ॥2||



जब से लड़ी निगोड़ी तेरे संग अखियाँ,
चैन नहीं, दिन मैं काटूं रो रो के रतियाँ ।
तूने कैसा दिया यह इनाम, 

मेरे अलबेले श्याम ॥3||



आऊँगी मिलन को तुमसे कर के बहाने,
सांस रूठे, जेठानी मारे सो सो ताने ।
हूँ घर घर में मैं तो बदनाम,

 मेरे अलबेले श्याम ॥4||






जय श्री राधे कृष्ण




श्री कृष्णाय समर्पणम्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!