
मोह पर कृपा करो श्री राधे
अब तो आई तेरे दृवार
आई तेरे दृवार अब तो आई तेरे दृवार
मोह पर कृपा करो श्री राधे ।
श्री राधे बरसाने वाली
कृष्ण प्रिया अति भोरी भारी ।।
तुम सब मन की जाणन हारी
रसिक जीवनी तुम हो श्यामा
ना छोड़ो मझदार ||1||
सखियन प्यारी कुंज विहारिन
श्यामा भाॅवती सब सुख कारिन
श्यामा रहे नित सेज सॅवारन
सब बृज की ठकुरानी राधे
तुम मेरी प्राणा धार ||2||
विपिन समपदा सदा किशोरी
करो सदा नित चित् की चोरी
सब गुण खानि तदिप अति भोरी
सदा आराधे शुक मुनि नारद
अलबेली सरकार ||3||
कृपा तियारी बृज रज पाई
अब तो शरण तियारी आई
टहल महल तेरी मन भाई
हित गुपाल की प्राण जीवनी
पलकन ढगर बुहार ||4||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏