
मुरलिया वाले रे ,साँवरिया प्यारे रे
मेरा तू संवारा है,मुरलिया वाले रे
मेरा दिल तुम पे कुर्बा
मुरलिया वाले रे
मैं तो तेरा ही दीदार चाहू,
दीवाना तेरा तेरा प्यार चाहू ,
मुरलिया वाले रे साँवरिया प्यारे रे
मेरा तू संवारा है,मुरलिया वाले रे
ll1ll
देखी है जब से ये तस्वीर तेरी,
तब से बदल गयी है तक़दीर मेरी,
मुरलिया वाले रे साँवरिया प्यारे रे
तू ही मेरा किनारा मुरलिया वाले रे ||2 ||
बिन तेरे अब रह नहीं सकता,
दर्द जुदाई का सह नहीं सकता ,
मुरलिया वाले रे साँवरिया प्यारे रे
अब मुझे तेरा सहारा ll3ll
चाहे कुछ भी कहे ये जमाना
पागल हुआ एक तेरा दीवाना
मुरलिया वाले रे साँवरिया प्यारे रे
अब तो तू ही मेरी जान ll4ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏