किसने सजाया तुमको मोहन बड़ा प्यारा लागे , बड़ा सोणा लागे

किसने सजाया तुमको मोहन बड़ा प्यारा लागे , बड़ा सोणा लागे








किसने सजाया तुमको मोहन 
बड़ा प्यारा लागे , बड़ा सोणा लागे |




तुझे हार गुलाबी किसने पहनाया,
किसने चन्दन का तुझे लेप लगाया ,
केशरिया बागा तन पे , सोहे मोहन ||1||




अधरों पे मुरली मीठी मुस्काने ,
तेरा रूप देखकर हो गये दीवाने ,
बनड़ा सा आज मुझे लागे मोहन ||2||




" राधे " कहे कन्हैया तुझे दिल में बसा लूँ ,
इस प्यारी छवि को पलकों में छिपा लूँ ,
नज़रों से ओझल न होना मोहन ||3||




जय श्री राधे कृष्ण

       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

0 Comments: