
लेना मेरी हाज़री,हर दिन सुबह शाम
published on 09 October
leave a reply
तर्ज़:सावन का महीना,पवन करे शोर
लेना मेरी हाज़री,हर दिन सुबह शाम
पुकारोगे जो मुझको,बोलूंगा जय श्री श्याम |
लिखलो नाम मेरा,श्याम अपने खातो में
भूल न जाना श्याम,मुझको बातो में
बालक हम तो तेरे,स्वामी मेरे हो श्याम ||1||
एक भरोसा हमको,तेरा ही सहारा है
तुमने ही जीवन श्याम,मेरा संवारा है
छोड़ूँ कैसे बोलो,दर मैं तेरा श्याम ||2||
साँसे चलेगी जब तक,तुमको रिझायेंगे
झूमेंगे नाचेंगे हम,भजन सुनायेंगे
'टीकम' तो है सेवक,दरबारी तेरा श्याम ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
यमुना तट की रेणु देखो ॥ गोकुल की तुम धनु देखो
0 Comments: