
तर्ज- मेरे सपनो की रानी
मेरी नैया का खिवैया मेरा श्याम प्यारा,
मेरी लाज बचैया मेरा श्याम प्यारा,
मेरी बिगड़ी बनैया मेरा श्याम प्यारा...
बैफिकर मै हूँ बैफिकर।।
भर भर मुट्ठी मुझको है देता,
पल पल मेरी खबर ये लेता,
मुझे पथ दिखलाये मेरा श्याम प्यारा ||1||
जब जब मेरा मन घबराता,
पास ये मेरे दौड़ के आता,
मुझे धीर बँधाए मेरा श्याम प्यारा ||2||
जीवन डोरी हाथ मे इसके,
कसके ये पकड़ा कैसे खिसके,
मेरी विपदा भगाये मेरा श्याम प्यारा ||3||
"बिन्नू' है इसके चरणों का चाकर,
धन्य हुवा मे श्याम को पाकर,
मेरे मन को लुभाए मेरा श्याम प्यारा ||4||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: