अब तो लगी लगन है मिट्टी में है मिल जाना
अब तो लगी लगन है मिट्टी में है मिल जाना ,
प्रेमी के प्रेमपथ पर मन हो गया दिवाना |
दर दर की खाक छानी दृग से बहाके पानी,
जो देखता सो कहता है नेह की निशानी,
अब रो रहा हठी दिल पहले कहा न माना ll1ll
परवा नहीं है तन की , बदली है गति नयन की,
सुनता नहीं हठी दिल ,गम है खुराक मन की ,
पीने को दिन में आँसू और रात में गम खाना ll2ll
जब याद है सताती , फटती है हाय छाती,
रो-रो के भेजता है , उस बें निशां को पाती ,
पत्तों से पूछता है ,उसका पता ठिकाना ll3ll
यह प्रेम पथ अगम है , क्या भटकने का गम है ,
दुनिया को हिला देंगे , मन का यही नियम है ,
रख 'श्याम ' को पुतली में अरु निज को भूल जाना ll4ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: