राधारानी को रंगीलो दरबार ,पड़ो रहे को कुंजन मेंकुंजन में

राधारानी को रंगीलो दरबार ,पड़ो रहे को कुंजन मेंकुंजन में





राधारानी को रंगीलो दरबार ,

पड़ो रहे को कुंजन में
कुंजन में प्यारे कुंजन में l
प्रेमी श्यामा को रंगीलो दरबार 
पडौ रहयो कुंजन में




सर्वस्व से तू सेवा करियो 

या देवी पे माथो घिसियो
तब करेगी कृपा सरकार ll1ll




रसिकन की जूठन को खइयो

भूख प्यास की चिंता न करियो
रस बरसै धुआँधार ll2 ll




नितप्रति जाइ के दर्शन कारियों

श्री जी के चरणों में चित्त को धरियो
तेरो है जाये बेडा पार पड्यो रहे कुंजन में ll3ll


जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: