छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में खेले री,पैरों में पैजनियाँ,
छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में खेले री,
पैरों में पैजनियाँ, छम-छम करती डोले री |
मैंने वासे पुछा,लाली क्या है तेरा नाम री?
वो मुस्करा के मुझसे बोली,
राधा मेरा नाम जी||1||
मैंने वासे पुछा कौन सा है,
तेरा गाँव री?
वा इठलाती बोली,
बरसाना मेरो गाँव जी ||2||
मैंने वासे पुछा,राधे कहाँ हो तेरो ससुराल री?
वा नयना नचा-नचा के मुझसे बोली,
नन्द ग्राम ससुराल जी ||3||
मैंने वासे पुछा,राधे कौन तेरो भरतार री?
वा लजा-शरमा के बोली,
जगत के स्वामी "श्रीश्याम" मेरो
रंग-रंगीलो भरतार जी ||4||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: