मेरे दिल में गई समाए हो समायभक्तों के भाव भरी
मेरे दिल में गई समाए हो समाय
भक्तों के भाव भरी भक्ति l
मैं रीझुँ एक चुल्लू जल पे
बिक जाऊं एक तुलसीदल पे
प्रेमिन रससुधा पिवाय ,हो पिवाय ll1ll
विदुरानी के छिलके खाए,
नहीं भोग दुर्योधन के भाय ,
गोपिन की छाछ सुहाए ,हाँ सुहाय ll2ll
मेरे प्रेम के पंथ निराले हैं ,
कोई जाने जानन हारे हैं ,
गुरु मारग दियो बताएं , हो बताएं ll3ll
जो सुमिरन मैंरो कर लैगों ,
सो भवसागर से तर लैगो,
सुमिरन बिन गोता खाय ,हो खाय ll4ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Related Posts
निगाहे लुत्फ़ मुझ पर भी जरा इक बार हो जायेमेरानिगाहे लुत्फ़ मुझ पर भी जरा इक बार हो जायेमेरा उजड़ा हुआ ये दिल गुले गुलज़ार हो जाये,,तम्मना है यही दिल…
हो मैंने सारे सहारे छोड़ दियेबस तेरा सहारा काफी हैमुझेहो मैंने सारे सहारे छोड़ दियेबस तेरा सहारा काफी हैमुझे चाह नहीं दुनिया भर कीबस तेरा नजारा काफी है।तेर…
मेरी करुणामयी सरकार, मिला दो मुझे ठाकुर से इक बार।मेरी करुणामयी सरकार,मिला दो मुझे ठाकुर से इक बार।कृपा करो वृषभानु दुलारी,श्री राधे बरसाने वाली॥तीन ल…
नैनों से कर इशारा, पागल बना दिया,तीरे-नज़र से मारा, खंज़रनैनों से कर इशारा, पागल बना दिया,तीरे-नज़र से मारा, खंज़र चला दिया ।।जलवा दिखाया दूर से, कुछ भी कसर नह…
0 Comments: