तू जपले कृष्णा कन्हैयातेरा लगंणा नहीं रुपैया लगंणा नहीं रुपैया ,

तू जपले कृष्णा कन्हैयातेरा लगंणा नहीं रुपैया लगंणा नहीं रुपैया ,



तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया 

लगंणा नहीं रुपैया , तेरा लगंणा नहीं रुपैया

जपले , ओ  जपले , तू जपले कृष्णा कन्हैया







जो जपता उसको फल मिलता

उसका तो खोटा सिक्का चलता

पार करेंगे , पार करेंगे , पार करेंगे नैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया ||1||







मीरा पी गयी विष का प्याला

उसका विष अमृत कर डाला

वो नाची , वो नाची  , वो नाची ता ता थैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया ||2||







द्रौपदी ने जब नाम धियाँया

श्याम ने आ कर चीर बढ़ाया

ऐसे , हाँ ऐसे , ये ऐसे लाज बचैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया ||3||






श्याम सुन्दर बनकर मतवाला

रतटा हैं इस नाम की माला

पडो श्याम के, पडो श्याम के पडो श्याम के पैंया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया ||4||

जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: