आयी बहार हँसते हँसतेसाँवला सरकार हंसते हँसते

आयी बहार हँसते हँसतेसाँवला सरकार हंसते हँसते












आयी बहार हँसते हँसते
आया साँवला सरकार हंसते हँसते l




परम अनूप आया ,त्रिभुवन का भूप आया
रघुबर सरदार हँसते हँसते ll1ll




नाथों का नाथ आया ,करने सनाथ आया ,
सृष्टि सुधार हँसते हँसते ll2ll




तपसिन का त्याग आया ,भक्तन अनुराग आया
प्रेमिन का प्यार  हँसते हँसते ll3ll




किसी का भगवान आया, शंकर का ध्यान आया
वेदों का सार हँसते हँसते ll4ll




भरत जी का भाई आया ,जनक का जमाई आया
मिथिला श्रृंगार हँसते हँसते ll5ll




प्रगटे अवध में आके, कौशिल्या के लाल कहा के
दशरथ कुमार हँसते हँसते ll6ll




तजि के साकेत आया , परिकर को संग लाया
भई जै जै कार हँसते हँसते ll7ll









जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: