
बुलाता रह दिले नादान ,वो आएं या नही आएं|
बुलाता रह दिले नादान ,वो आएं या नही आएं|
न हिम्मत हार ये आहें ,तेरी खाली नहीँ जाएं|
भरोसा रख वो सुनता है वो दर्दे दिल का आशिक है
वो इक दिन टेर निकले गी के जिस पर दौड़ते आएं ||1||
समन्दर मे अकेला मै मुकद्दर ले कहां जाए
लहर कोई तो आएगी जो साहिल चूमती आए ||2||
मुस्सविर बन बनाता जा दिले अपने मे तस्वीरें
न जाने किस गली मे रूबरू तेरी वो हो जाएं ||3||
भजन श्री रमेश बाबा बरसाने वाले
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
चलो चले यशोदा धाम सखी री, बहुत सतावे श्याम, सखी री |
Next Post
झूला पड्यो री कदम्ब की डार..
0 Comments: