चलो चले यशोदा धाम सखी री, बहुत सतावे श्याम, सखी री |
चलो चले यशोदा धाम सखी री,
बहुत सतावे श्याम, सखी री |
मैया से कहेंगे तेरा गोपाला,
कपटी छलिया , मन का काला,
इस से दुखी हर गाँव की बाला,
गोकुल का बदनाम सखी री ||1||
नित नित मैया मेरी मटकी फोड़े,
पनिया भरूं मैं कैसे, राह ना छोड़े,
नैनन से मोरे नैन जोड़े,
कैसे करें ये काम सखी री ||2||
छेड़ मुरलिया कान्हा हमको बुलाये,
हमको बुलाये के बतिया बनाए,
बरबस हम संग रास रचाए,
करदे सुबह से शाम सखी री ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Related Posts
मेरे मन में बस गयो श्याम ललाभाये कैसे कोई अबऔरमेरे मन में बस गयो श्याम ललाभाये कैसे कोई अबऔर भला|चाहे जमाना अब कुछ भी कहे रेमैं श्याम की श्याम मेर…
सखी री मैं किसी विध श्याम को पाऊँ,जग के झूठेसखी री मैं किसी विध श्याम को पाऊँ,जग के झूठे धंधे,मैं अन्तर में खो जाऊँ !श्याम ही सिमरूँ श्याम ही पू…
कीड़ी ने कण हाथी ने मण, सगलो हिसाब चुकावे है कीड़ी ने कण हाथी ने मण, सगलो हिसाब चुकावे है,खाटू माही बैठा संवारा सारा खेल रचावे है,जो जल में…
तर्ज़ सावन का महीना पवन करे शोर ।सावन का महीना,तर्ज़ सावन का महीना पवन करे शोर ।सावन का महीना, चले है पुरवैयाझूल रही है राधा, झुलावे कन्हैया |अमवा …
0 Comments: