
हे मृगनयनी हे मधुबैनी श्यामा किशोरी मेरी प्यारीकृपा कोर की
हे मृगनयनी हे मधुबैनी श्यामा किशोरी मेरी प्यारी
कृपा कोर की कीजौ लाडली तू मेरी बरसाने वारी|
कोई विधि नहीं जानू स्वामिनी बस इतनी हूँ अभिलाषी
सेवा तेरी में बीते जीवन कीजौ श्यामा मोहे दासी
भव सिंधु में डोल ना जाऊँ कीजौ श्यामा मेरी रखवारी ||1||
जप नहीं तप नहीं कोई विधि नहीं श्यामा मैं मुर्ख अभिमानी
आन पड़ी हूँ शरण तिहारी तोहे श्यामा अपनी जानी
पात्र कुपात्र नहीं तुम देखी जो भी पड़ा है शरण तुम्हारी ||2||
मोहे आशा अब तेरी श्यामा पद पंकज की सेवा दीजौ
तेरी ठौर नहीं और कोई मेरा अब मोहे अपनी दासी कीजौ
आन बसो व्याकुल नयनों में संग तेरे मोहन गिरधारी ||3||
.
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
निष्काम सेवा बंदगी....
0 Comments: