
मैं तो नन्द बाबा के घर जाऊँगी
अरे हाँ बधाई ले कर आऊँगी l
मैंने सुनी याके लाला भयो है
नन्द महल में धूम मच्यो है
याके महलन में रंग जमा उंगी ll1ll
कोने है जो लाई पचरंग सारी
जयपुरिया लंहगा और वामे गोटा किनारी
मैं तो लहर लहर लाहराउंगी ll2ll
गल पहरूँगी मोतियन माला
नख बेसर और जुड़वाँ बाला
जाके अंग संग ठुमका लगाऊंगी ll3ll
एक ही आस लगी या मन में
मैं पहुंचुँगी श्री महलन में
नन्द नंदन दर्शन पाऊँगी ll4ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: