गोकुल में बजत बधाई, ऐरी माई मैं सुन के आई |मात
गोकुल में बजत बधाई,
ऐरी माई मैं सुन के आई |
मात यशोदा बलि बलि जाये,
प्रगटे हैं क्रिष्ण कन्हाई ||1||
द्वारे भीड़ गोप गोपीन की,
रत्न भूमि सब छाई||2||
नाचत वृद्ध तरुण अरु बालक,
रत्न भूमि सब छाई ||3||
झांझ म्रदंग मजीरा बाजे,
और बजत शहनाई | |4||
अति आनंद होत गोकुल में,
महिमा बरनि ना जाई ||5||
सूरदास स्वामी सुखसागर,
सुंदर-श्याम कन्हाई ||6||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Related Posts
चल वृन्दावन धाम, राधे गाएंगेचल वृन्दावन धाम,राधे गाएंगेसुन राधा काचल वृन्दावन धाम, राधे गाएंगेचल वृन्दावन धाम,राधे गाएंगेसुन राधा का नाम, कन्हैया आएंगेआएंगे आएंगे आएं…
राम नाम से तूने बन्दे क्यूँ अपना मुख मोड़ा,दौड़ा जाएराम नाम से तूने बन्दे क्यूँ अपना मुख मोड़ा,दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ।इक दिन बीता खेल-कूद में,इक दिन मौ…
तू टेढ़ा, तेरी टेढ़ी रे नजरिया, मैं सीधी ओ मेरी सीधीतू टेढ़ा, तेरी टेढ़ी रे नजरिया, मैं सीधी ओ मेरी सीधी रे डगरिया |मथुरा तेरी टेढ़ी , वृन्दावन तेरा ट…
`तर्ज़-अपने पिया की मैं तो```*_ `तर्ज़-अपने पिया की मैं तो```*_ …
0 Comments: