
मेरो मुख सुन्दर कि तेरो राधा प्यारी |हाथ में दर्पण
मेरो मुख सुन्दर कि तेरो राधा प्यारी |
हाथ में दर्पण पूछे नन्द नंदन,
साँची कहो वृषभानु दुलारी ll1ll
हमसे पूछत तुम नहीं जानत
हम गोरे तुम कारे बिहारी ll2ll
हमरौ मुख जैसे चंद चकोरी
तुम मुख जैसे रेन अँधियारी ll3ll
तुमरे सिर पर मुकुट विराजत
हमरे सिर पर तुम गिरधारी ll4ll
चंद्र सखि भज बाल कृष्ण छवि
दोनों के चरणों पे जाऊँ बलिहारी ll5ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: