सीताराम सीताराम सीताराम कहियेराधेश्याम राधेश्याम राधेश्यान कहियेभक्ति रस की गंगा

सीताराम सीताराम सीताराम कहियेराधेश्याम राधेश्याम राधेश्यान कहियेभक्ति रस की गंगा








सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
राधेश्याम राधेश्याम राधेश्यान कहिये
भक्ति रस की गंगा में धीरे धीरे बहिये




जीवन है बड़ा ये अनमोल काहे व्यर्थ गंवाते हो,
मोह माया की माया में खुद को काहे रिझाते हो,
साथ न् जाये कुछ भी इतना ध्यान रखिये ll1ll




सुलझी हुई जीवन की डोर तुमने खुद उलझाई है,
सीधी राहे जीवन की  खुद तुमने ठोकर खायी है,
जैसी करनी वैसी भरनी इतना ध्यान रखिये ll2ll




अंत समय जब आएगा बन्दे तब पछतायेगा,
क्या खोया क्या पाया तुमने पता यही चल जायेगा,
मिथ्या सारे जीवन के रंग बस इतना ध्यान रखिए ll3ll






जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: