मिलना सब से बन्दे प्रेम और प्यार से,एक दिन जाना

मिलना सब से बन्दे प्रेम और प्यार से,एक दिन जाना








मिलना सब से बन्दे प्रेम और प्यार से,
एक दिन जाना होगा झूठे संसार से ।




अपनी अदालत में मालिक बुलाएगा,
उसके फैसले से तुझको कौन बचाएगा ।
आँसू बहायेगा तू कर्मो की मार से,
एक दिन जाना होगा झूठे संसार से ||1||




ईश्वर की भक्ति में जिसे विशवास हुआ,
प्रभु उसके पास और वो प्रभु जी के पास हुआ ।

                                                रावण का नाश
 हुआ उसके अहंकार से, 


एक दिन जाना होगा झूठे संसार से ||2||




भक्ति की भावना से ऐसे से भी मोड़ आए,
अपने भगत की खातिर नंगे पाँव दौड़ आए ।


बैकुंठ छोड़ आए गज की पुकार से,
एक दिन जाना होगा झूठे संसार से ||3||





जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: