
एक बार भजन करले ,मुक्ति का जतन करले ,कट जायेंगे
एक बार भजन करले ,मुक्ति का जतन करले ,
कट जायेंगे दुख पगले ,हरि नाम जपन करले |
ये चोला मानव तन का हर बार नहीं मिलता ,
जो टूट गया डाली से वो फूल नहीं खिलता ,
गवाँ वक्त नहीं पगले हरि नाम जपन करले ||1||
कहीं खो नहीं देना तू जीवन की ये घड़ियाँ ,
अनमोल रतन है तेरे इन साँसों की लड़ियाँ ,
जिह्वा न चले मन से तू राम रटन करले ||2||
कानों से अरे पगले सुन संतों की वानी ,
हृदय ठहरा करके बनजा तू पूर्ण ग्यानी ,
दो दिन की जिंदगानी कुछ नेक करम करले ||3||
मस्तों की टोली में तू नाम लिखा अपना ,
फिर साफ नजर आये दुनियाँ है एक सपना ,
अब गुरू चरनों में तू जीवन को सफल करले ||4||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
. तर्ज़-सावन का महिना
0 Comments: