
मीरा दीवानी हो गयी
मीरा मस्तानी हो गयी
श्याम रंग की रँगी चुनरिया
हो हो हों हों आआआआ
राणा की रजधानी छोड़ी
लोक लाज सब छोड़ी
श्याम रंग में रँगी चुनरिया ,
मीरा जी ने ओढ़ी
मीरा ऐसी भई बवरिया ll1ll
इस दुनिया से प्रीत तोड़ के
श्यामल रंग चढ़ाया
साथ सभी का छोड़ दिया
तो गिरिधर गिरिधर गाया
वो तो भई ऐसी बावरिया ll2ll
पैरो में वो बांध के घुंघरू
नाचे झूमेे गाये
श्यामल रंग चढ़ाया मीरा
गिरिधर गिरिधर गाये
वृन्दावन की गई डगरिया ll3ll
लगन लगी है तेरे दरश की
और न् कोई भाये
गली गली तुझे ढूंढती डोलू
कहीं न फिर वो पाये
तेरे दर पे बीते उमरिया ll4ll
छोड़ छाड़ दुनिया सारी
मीरा हुई दीवानी
ऐसी मस्तानी वो मीरा
हो गयी अमर कहानी
लोक लाज की नहीं खबरिया ll5ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: