जीवन दिया है आपने, उसका है शुक्रिया, साँसे जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ।।

जीवन दिया है आपने, उसका है शुक्रिया, साँसे जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ।।






 तर्ज़  -मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी-कभी'








जीवन दिया है आपने, उसका है शुक्रिया,
साँसे जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ।।



तेरी लगन लगी मुझे, जीवन सफल हुआ,
सेवा में बीते ज़िन्दगी, निश्चय अटल हुआ,
भक्ति जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ||1||



जब भी मैं देखूँ आपको, खुशियाँ बड़ी मिले,
दर्शन से आपके प्रभु, दिल की कली खिले,
आँखे जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ||2||



जब तक ये साँस है प्रभु, तेरा भजन करूँ,
तेरा ही नाम लूँ प्रभु, जयकार नित करूँ,
वाणी जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ||3||



हाथों से मेरे ना कभी, कोई गुनाह हो,
कहता 'रवि' है आपसे, मिलने की चाह हो,
चाहत जो दी है आपने, उसका है शुक्रिया ||4||



श्री रविन्द्र केजरीवाल 'रवि' '

जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: