मुझसे नज़रें मिलाये मेरा साँवरा

मुझसे नज़रें मिलाये मेरा साँवरा

.       


  तर्ज़ - तेरी आँखों के दो फूल प्यारे



मुझसे नज़रें मिलाये मेरा साँवरा
होलै होलै मुस्काये मेरा साँवरा
हो मुझे अपना बनाये, 'साँवरिया'-2 |
                            
कैसा जादू श्याम सँवरिया, देखो रोज़ रोज़ है चलाये
मुझको दिवाना बनाके, परवाना सा मुझको बनाये
डाले टेढ़ी सी नज़र, घायल कर देता जिगर
मुझे देख मुस्काये, "साँवरिया"-2 ||1||




वो ही मालिक हैं मेरे मन के, मैं तो मगन हूँ सेवा पाकर
मुझे ऐसी लागी लगन है , मैं तो सुख पावूं गुण गाकर
मैं तो इनसे प्यार करूँ, इनपे जान निसार करूँ
मेरे मन को लुभाये, "साँवरिया"-2, ||2||




मैं तो खुश किस्मत हूँ कितना, मेरा श्याम बना है साथी
*"रवि"* कहता श्याम प्रभु से, मैं दीपक हूँ वो मेरे बाती
मैं हूँ उसका वो है मेरा, मेरा श्याम चरण में डेरा
मेरे मन को लुभाये, "साँवरिया"-2, ||3||



                 



  *रविन्द्र केजरीवाल " रवि " कोलकाता*
        



जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: