छोटी सी किशोरी मेरे अँगनामें खेले री।पैरो में पैंजनिया, छम-छम

छोटी सी किशोरी मेरे अँगनामें खेले री।पैरो में पैंजनिया, छम-छम








छोटी सी किशोरी मेरे अँगना
में खेले री।
पैरो में पैंजनिया, छम-छम डोले
री।




मैंने वासे पूछा लाली क्या है
तेरा नाम री,
वह मुसका के मुझसे बोली राधा
मेरा नाम जी ||1||




मैंने वासे पूछा गोरी क्या है
तेरा गाम री,
वह इठला के मुझसे बोली
बरसाना मेरा गाम जी||2||




मैंने वासे पूछा राधे कहाँ तेरा
ससुराल री,
नयन नचा के मुझसे बोली नन्द
ग्राम ससुराल जी||3||




मैंने वासे पूछा राधे कौन तेरा
भरतार री,
वह शरमा के मुझसे बोली श्याम
मेरे भरतार जी ||4||


जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: