
मेरी लाडली का अटल सुहाग रहे,नन्दनन्दन सो नित अनुराग रहे
मेरी लाडली का अटल सुहाग रहे,
नन्दनन्दन सो नित अनुराग रहे ।
मेरी श्यामा जू की बिंदियाँ भाल रहे,
नैनो में सदा गोपाल रहे ||1||
मेरी श्यामा जू की मेहंदी अमर रहे,
नैनो में सदा रंग लाल रहे ||2||
मेरी लाडो का चूङा चमके सदा,
यामे कृष्ण नाम की झंकार रहे ||3||
मेरी लाडली को टीका फूले फले,
लालन देख-देख बलिहार रहे ||4||
श्यामा जू श्याम संग विराजी रहे,
दोऊन का अटल विहार रहे ||5||
रसिकन की फूली फुलवार रहे,
मेरी लाडली का अटल सुहाग रहे ||6||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: