मेरी लाडली का अटल सुहाग रहे,नन्दनन्दन सो नित अनुराग रहे

मेरी लाडली का अटल सुहाग रहे,नन्दनन्दन सो नित अनुराग रहे



मेरी लाडली का अटल सुहाग रहे,
नन्दनन्दन सो नित अनुराग रहे ।


मेरी श्यामा जू की बिंदियाँ भाल रहे,
नैनो में सदा गोपाल रहे ||1||

मेरी श्यामा जू की मेहंदी अमर रहे,
नैनो में सदा रंग लाल रहे ||2||

मेरी लाडो का चूङा चमके सदा,
यामे कृष्ण नाम की झंकार रहे ||3||

मेरी लाडली को टीका फूले फले,
लालन देख-देख बलिहार रहे ||4||

श्यामा जू श्याम संग विराजी रहे,
दोऊन का अटल विहार रहे ||5||

रसिकन की फूली फुलवार रहे,
मेरी लाडली का अटल सुहाग रहे ||6||



जै श्री राधे कृष्ण

🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: