सब हो गए भव से पार ले कर नाम तेरा|वाल्मीकि अति

सब हो गए भव से पार ले कर नाम तेरा|वाल्मीकि अति








सब हो गए भव से पार 
ले कर नाम तेरा|




वाल्मीकि अति दिन दुखी थे,
बुरे काम में सदा लीन थे,
कर दी रामायण तैयार ले कर नाम तेरा ll1ll




ये नल नील जाति के वानर,
राम नाम लिख दिया शिला पर,
सब हो गए भव से पार ले कर नाम तेरा ll2ll




अरे गज ने आधा नाम पुकारा,
गुरु्ड छोड़कर उसे उबारा,
किया ग्राह संहार लेकर नाम तेरा ll3ll




जिनको स्वयम तार नहीं पाए,
नाम लिए से मुक्ति पाये,
तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिंदगानी
अरे महिमा नाम अपार लेकर नाम तेरा ll3ll


🌿







जै श्री राधे कृष्ण

🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं

   

post written by:

Related Posts

0 Comments: