तर्ज- राधे अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है हर घड़ी सुमिरन

तर्ज- राधे अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है हर घड़ी सुमिरन






तर्ज- राधे अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है 



हर घड़ी सुमिरन तुम्हरा मेरे इन ओठों पे है,
नाम प्रियाकांत प्यारा मेरे इन होंठो पे है l




बाँकी छवि बाँकी अदा बाँकी हँसी बाँकी चलन,
रुबरू वहां का नजारा मेरे इन होंठो पे है ll1ll




मेरी आँखों में कटीली अपनी आँखे डालकर,
जो किया तुमने इशारा मेरे इन होंठो पे है ll2ll




एक सूरत आपकी और दीवाना सारा जहां,
हाल जो होगा हमारा मेरे इन होंठो पे है ll3ll




असलियत खोटी खरी सब जन  बेरुखी कहे,
हो न् हो सबको गंवारा मेरे इन होंठो पे है ll4ll




जै श्री राधे कृष्ण

🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: